शुक्रवार, दिसंबर 05, 2008

समवन हैड ए टफ़ डे, टैल मी अबाउट इट !!!



पिछले हफ़्ते स्कूल से घर आते समय सोचा कि चलो कुछ खरीददारी (दूध, कार्नफ़्लेक्स, केले आदि) की जाये । सामान चूँकि कम था तो पैसे भरने के लिये Express Lane (१५ सामान या कम) में खडे हो गये । एक मिनट के बाद नजर घुमायी तो देखा कि एक बेहद क्यूट सी बाला हमारे पीछे खडी थी । नजर मिली तो "Hi" कह दिया और देखा कि वो कन्या सिर्फ़ एक चाकलेट का पैक लेकर खडी है ।
मैने चाकलेट की तरफ़ इशारा किया और पूछा,

Thats it?

कन्या ने कन्धे उचका दिये और कहा कि "Yea, I guess"

हम: You can go ahead and pay before me.

कन्या: Thanks. Are you sure?

हम: Yea, its okay.

अब कन्या हमारे आगे खडी हो गयी तब हमने ध्यान दिया कि कन्या के कन्धे पर एक छोटा सा पर्स लटक रहा था । कन्या ने एक हाथ से चाकलेट (असल में डार्क चाकलेट) और दूसरे हाथ से स्टारबक्स की काफ़ी थाम रखी थी । पैसे निकालने के लिये उसने पर्स में हाथ डाला तो काफ़ी का गिलास छलकने लगा । मैं मुस्कुराया और कहा कि


Let me hold this for you.

कन्या: Thanks.

इसके बाद पैसे चुकाने के बाद जब कन्या को उसकी काफ़ी का गिलास थमाया तो मैने धीरे से मुस्कुराकर कहा ।

Hot coffee and dark chocolate. Looks like someone had a tough day.

कन्या: फ़िर मुस्कुरायी और बोली । टफ़ डे (Sigh...), टैल मी अबाउट इट !!!

और इसके बाद बाय बाय करके वो अपने रास्ते और मैं अपने रास्ते ।


डिस्क्लेमर: इस कन्या का चित्र इंटरनेट से उठाया है लेकिन उस कन्या ने भी कुछ कुछ ऐसा ही कोट (असल में Pea coat) पहना हुआ था | रचना जी ने चिट्ठा चर्चा पर कन्या के चित्र पर आपत्ति जताई थी । जब मैने चित्र खोजा था तो इस चित्र को इसलिये लिया था कि ये एक विज्ञापन का चित्र था । लेकिन इतना काफ़ी नहीं है, रचना जी की बात से सहमति है और इसके लिये चित्र के स्थान पर उस चित्र का कार्टून प्रयोग कर रहा हूँ ।

10 टिप्‍पणियां:

  1. हाय! हम यहां गुड़ की भेली खा रहे हैं। आपके पास तो क्यूट चिक-चाकलेट-काफी है!
    हम भी अनवरसिटी में नाम लिखाने पर सीरियसता से विचार करेंगे। :)

    जवाब देंहटाएं
  2. tough !!!

    really tough !!!!

    आप तो ठीक ही होंगे!!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. भाई मैं भी लाइन में लग रहा हूँ ! ज़रा अपना भी नंबर लग जाए तो...!:)

    जवाब देंहटाएं
  4. Neeraj
    Its good that you understood the depth of the issue. I appreciate your gesture although if you read my comment in charcha you will find i gave you benefit because of your age . Still you took the initatve and its worth appreciating
    thanks
    rachna

    जवाब देंहटाएं
  5. आपने कोट पर लिखे कोट को कोट किया, परंतु डार्क चॉकलेट (अरे, कोई भी रंग की हो, चलेगा)और कॉफ़ी का कॉम्बीनेशन तो टोस्ट करने का मसाला है - किसी सफल दिन का :)

    जवाब देंहटाएं
  6. day bhi do tarah ke hote hain kya.
    tough and soft
    hamare yahane to
    nahi hote

    जवाब देंहटाएं
  7. सही है-लगे रहो लाईन में!! :)

    जवाब देंहटाएं
  8. सही है गुरु :-)
    'डार्क चॉकलेट' और 'लार्ज ब्लैक काफ़ी', इन दोनों के साथ अपना भी बड़ा गहरा नाता है... ऐसी कोई कन्या हो तो हमारी जोड़ी जम जाय ! हा हा !

    जवाब देंहटाएं
  9. ha ha late hoon lekin seems u had a tough day...

    hope ki aap roz queue mein nahin lag rahe hain[:P]

    जवाब देंहटाएं

आप अपनी टिप्पणी के माध्यम से अपनी राय से मुझे अवगत करा सकते हैं । आप कैसी भी टिप्पणी देने के लिये स्वतन्त्र हैं ।