मंगलवार, जुलाई 29, 2008

वारिस शाह की हीर: एक सुनहरा अंदाज !

पिछली बार जब वारिस शाह को वडाली बंधुओं की आवाज में सुनवाया था तो काफ़ी लोगों ने "हीर" सुनने में भी दिलचस्पी दिखाई थी | वारिस शाह की हीर को लगभग हर पंजाबी गायक ने गाया है लेकिन कुछ ख़ास गायकी ही हीर की आत्मा और उसके दर्द को जिंदा कर पाती है |

आबिदा परवीन ने बड़े अच्छे अंदाज़ में हीर गाया है लेकिन पाकिस्तानी गायक "इनायत हुसैन भट्टी" साहब की आवाज में हीर सुनकर लगता है कि हीर की कहानी सिर्फ़ एक किस्सा ही नहीं हकीकत में सामने घट रही है |



लेकिन आज हम आपको एक नए अंदाज़ में हीर सुनवायेंगे | इन साहब के बारे में सिर्फ़ इतना पता है कि ये वारिस शाह के दरबार में बैठकर अपनी मौज में हीर गाते हैं | न नाम का पता है और न कोई और ठिकाना | लेकिन हिन्दुस्तान और पाकिस्तान में ऐसे कलाकार हर शहर/कस्बे/गाँव में बिखरे पड़े हैं जो प्रसिद्धि नहीं पा पाते | आज हम सलाम करते हैं ऐसे ही कलाकारों को और उनकी याद में समर्पित है आज की ये पोस्ट !!!

जो यूट्यूब पर इन्टरनेट की धीमी रफ़्तार के कारण वीडियो न देख सकें उनके लिए आडियो और गायक की तस्वीर भी पेश है |

इस फ़कीर की गायिकी और हीर की आत्मा को महसूस करने के लिए पंजाबी भाषा का आना कोई जरूरी नहीं है | इस आडियो की क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है लेकिन अगर आप हैड फोन लगाकर सुनेंगे अथवा वाल्यूम को बीच बीच में माडरेट करते रहेंगे तो बहुत आनंद आयेगा | सुनते समय आंख बंद कर सकें तो कहने ही क्या :-)










इस दूसरे वीडियो को भी देखने का कष्ट करें, मेरा दावा है कि आप निराश नहीं होंगे |

8 टिप्‍पणियां:

  1. हीर कैसे भी सुनो बहुत पसंद आती है ..शुक्रिया इसको यहाँ सुनवाने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  2. "हिन्दुस्तान और पाकिस्तान में ऐसे कलाकार हर शहर/कस्बे/गाँव में बिखरे पड़े हैं जो प्रसिद्धि नहीं पा पाते"

    सच्चाई है ... ऐसे लोगों को समर्पित करने के लिए शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  3. niiraj ji,pehley to aabhaar is aavaz ko life logger pe sunvaney kaa,,,kyuki ye video zamaney se mujhey bahut pasand hai ..magar you tube honey ki vajah se diqaat aati thii sun ney me aur maza bhi kum aata thaa...aaj tak bahut heeren suni hain..magar is bundey me jo junuun hai..kahin sun ney nahi mila...

    जवाब देंहटाएं
  4. आनंद आ गया.
    शुक्रिया इसको यहाँ सुनवाने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  5. नीरज ऐसा लगा जैसे किसी पक्‍के फकीर को सुन रहा हूं । वाक़ई अनमोल गायक है । आप तो जानते ही होंगे कि रेशमा को भी इसी तरह गाते हुए डिस्‍कवर किया गया था । एक भी अक्षर ना पढ़ सकने वाली रेशमा आज हमारे दिलों की आवाज हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  6. सुना-आनन्द आ गया. रिकार्ड कर लिया है. सीडी भी तैयार है..अब गाड़ी में सुनुंगा आँख बंद करके. :)

    जवाब देंहटाएं
  7. जो यूट्यूब पर इन्टरनेट की धीमी रफ़्तार के कारण वीडियो न देख सकें उनके लिए आडियो और गायक की तस्वीर भी पेश है |
    भैया, इस कंसीडरेशन के लिये बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  8. नीरज जी धन्यवाद हीर सुनवाने के लिये, ओर वो भी इतनी मधुर आवाज मे, फ़िर एक पंजाबी को,बहुत बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

आप अपनी टिप्पणी के माध्यम से अपनी राय से मुझे अवगत करा सकते हैं । आप कैसी भी टिप्पणी देने के लिये स्वतन्त्र हैं ।