गुरुवार, अक्टूबर 18, 2007

मथुरा से एक छोटी सी पोस्ट !!!

प्यारे ब्लागी साथियों,
मैं घर पर आराम से आ गया हूँ। इंटरनेट कनेक्शन १-२ दिन में चालू हो जाएगा उसके बाद तो रोज ही एक पोस्ट ठेल देंगे, घर पर कुछ खास काम तो है नहीं। :-)

जम कर खातिर हो रही है, काश थोडी खातिर मैं अपने साथ वापिस ले जा पाऊँ।

अगली पोस्ट में विस्तार से लिखेंगे, ये पोस्ट इस बात की सनद है कि साईबर कैफे के धीमे इंटरनेट कनेक्शन के बाद भी पोस्ट ठेली जा सकती है :-)

भारत में मेरा सम्पर्क क्रमांक है, ०९७१९६१८२७९

साभार,
नीरज

6 टिप्‍पणियां:

  1. जब दिल्ली आयें तो बताना.धन्यवाद
    ये वर्ड वैरिफिकेशन टिपियाने से रोकता है. इसकी जरूरत है क्या ?

    http://kakesh.com

    जवाब देंहटाएं
  2. चलिए बधाई की अपनी सरज़मीं पर पधार चुके है आप।
    आनंद उठाईए फ़िलहाल अब घर मे होने का!!

    आपकी पोस्ट पढ़ने के लिए हम है ना।

    शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. देश वापसी पर स्वागत! मैं आपके रोमांच को समझ सकता हूं।

    जवाब देंहटाएं
  4. भारत पहुँचने की बधाई. कब तक हो मथुरा में (भारत में)??

    जवाब देंहटाएं
  5. क्‍या भाई ऐसी भी क्‍या नारजगी थी, प्रयाग नगरी में आये ज्ञानजी से मिले और हमें टाटा भी कहना उचित नही समझा :)

    आप न मिलना चाहते हो तो कोई बात नही, किन्‍तु हम इतने भी खराब नही है जितना आप सोचते है। आपकी यात्रा मंगलमय हो।

    शुभकामनाओं सहित

    प्रमेन्‍द्र

    जवाब देंहटाएं

आप अपनी टिप्पणी के माध्यम से अपनी राय से मुझे अवगत करा सकते हैं । आप कैसी भी टिप्पणी देने के लिये स्वतन्त्र हैं ।