प्यारे ब्लागी साथियों,
मैं घर पर आराम से आ गया हूँ। इंटरनेट कनेक्शन १-२ दिन में चालू हो जाएगा उसके बाद तो रोज ही एक पोस्ट ठेल देंगे, घर पर कुछ खास काम तो है नहीं। :-)
जम कर खातिर हो रही है, काश थोडी खातिर मैं अपने साथ वापिस ले जा पाऊँ।
अगली पोस्ट में विस्तार से लिखेंगे, ये पोस्ट इस बात की सनद है कि साईबर कैफे के धीमे इंटरनेट कनेक्शन के बाद भी पोस्ट ठेली जा सकती है :-)
भारत में मेरा सम्पर्क क्रमांक है, ०९७१९६१८२७९
साभार,
नीरज
गुरुवार, अक्टूबर 18, 2007
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
जब दिल्ली आयें तो बताना.धन्यवाद
जवाब देंहटाएंये वर्ड वैरिफिकेशन टिपियाने से रोकता है. इसकी जरूरत है क्या ?
http://kakesh.com
चलिए बधाई की अपनी सरज़मीं पर पधार चुके है आप।
जवाब देंहटाएंआनंद उठाईए फ़िलहाल अब घर मे होने का!!
आपकी पोस्ट पढ़ने के लिए हम है ना।
शुभकामनाएं
देश वापसी पर स्वागत! मैं आपके रोमांच को समझ सकता हूं।
जवाब देंहटाएंभारत पहुँचने की बधाई. कब तक हो मथुरा में (भारत में)??
जवाब देंहटाएंswaagat...
जवाब देंहटाएंक्या भाई ऐसी भी क्या नारजगी थी, प्रयाग नगरी में आये ज्ञानजी से मिले और हमें टाटा भी कहना उचित नही समझा :)
जवाब देंहटाएंआप न मिलना चाहते हो तो कोई बात नही, किन्तु हम इतने भी खराब नही है जितना आप सोचते है। आपकी यात्रा मंगलमय हो।
शुभकामनाओं सहित
प्रमेन्द्र