शुक्रवार, मई 29, 2009

धावक क्लब का वार्षिक सम्मेलन, राजनीति, चुनाव और हमारा ईनाम !!!

कल शाम को हमारे रनिंग क्लब का वार्षिक सम्मेलन था। इसमें पूरे साल में होने वाली विभिन्न दौडों के आधार पर ईनाम दिये जाते हैं, पूरे साल के लिये हुये कुछ चुनिंदा फ़ोटो का स्लाईडशो चलाया जाता है और सबसे महत्वपूर्ण कि नये कमेटी का चयन किया जाता है।

हमारे रनिंग क्लब में लगभग ४०० लोग हैं और ये ह्यूस्टन का काफ़ी सम्मानित रनिंग क्लब है। हम पिछले साल की कमेटी में Member At Large थे। हमारी जिम्मेदारी थी कि इस बूढे होते क्लब में फ़िर से जवान लोगों की भर्ती की जाये और एक नये खून का संचार किया जाये। मेरे ख्याल से इस काम में मुझे सफ़लता मिली लेकिन मंजिल अभी दूर है। इस बार फ़िर से चुनाव के समय लोगो ने हमें Member At Large के लिये उम्मीदवार नामित किया जिसे हमने नम्रता से स्वीकार कर लिया। इस साल तीन मेम्बर एट लार्ज के पद के लिये चार उम्मीदवार थे तो हमें थोडी इलेक्शन कैम्पेनिंग भी करनी पडी :-)

प्रेसीडेंट के लिये इस बार का चुनाव महत्वपूर्ण था। पिछले दो वर्षों से प्रेसीडेंट रहे एडी (Eddie) के मुकाबले हमारे चहेती कैथी (Kathi) मैदान में थी। आप कैथी की इलेक्शन कैम्पेन का ये वीडियो देखिये,


प्रेसीडेंट के लिये मतों का अन्तर इतना कम था कि गिनने वालों को अलग शान्त कमरे में जाकर ३ बार गिनती करनी पडी। मतों की गिनती के बाद कैथी विजयी घोषित हुयी और हम भी मेंबर एट लार्ज फिर से चुन लिए गए :-)

कुल दिए जाने वाले ईनाम इस प्रकार थे,

1) Best Runner of the Year (Male, 10 prizes total)
2) Best Runner of the Year (Female, 10 prizes total)
3) Most Improved Runner of the year (2 prizes)
4) Best Newcomer of the year (1 prize)
5) Top Gun (Fastest runner 2 each for male and female)

इस बार के इनामों में एक इनाम हमें भी मिला, और ये रहा हमारा कच्चा चिट्ठा जिसके चलते हमें ईनाम मिला :-)

दौड़                        समय (२००८)    समय (२००९)     % Improvement
Half-Marathon (21.1 km)   1:53:54        1:34:41           16.8 %
10 Kilometers              0:48:12        0:41:09           16 %








(चुनाव जीतने के बाद हम और एना खुशी मनाते हुए, :-) )

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बधाई!

    वैसे हमारा भी धावक समय लगभग ऐसा ही आयेगा। बस यूनिट होगी - दिन:घंटे:मिनट! :D

    जवाब देंहटाएं
  2. बधाई जी ! हम तो सोच में पड़ गए थे की नीरज भाई राजनीति में कब से उतर गए :) वैसे आजकल कार्डियो मशीन पर हम भी दौड़ते हैं जी :)

    जवाब देंहटाएं

आप अपनी टिप्पणी के माध्यम से अपनी राय से मुझे अवगत करा सकते हैं । आप कैसी भी टिप्पणी देने के लिये स्वतन्त्र हैं ।