रविवार, नवंबर 30, 2008

एक और खिचडी पोस्ट !!!

ह्यूस्टन मैराथन अब केवल ७ हफ़्ते दूर है । आखिरी के तीन हफ़्ते टेपर ट्रेनिंग (Taper training) के होंगे । टेपर ट्रेनिंग का मतलब है कि आप आखिरी तीन हफ़्तों में अपनी ट्रेनिंग को धीरे धीरे कम करते हैं जिससे आपका शरीर पिछले ५ महीने की ट्रेनिंग के कष्ट (Stress) से उबर कर मैराथन दौड के लिये बिल्कुल तैयार रहे । इसका एक मतलब और ये है कि अब केवल ४ हफ़्तों की कष्ट दायक (हफ़्ते में ६५-७० किमी दौडना) ट्रेनिंग बाकी है ।

आज सुबह १८ मील (~२९ किमी) की लम्बी दौड के दौरान मेरे एक मित्र ने कहा ।

Neeraj, so now India must be really pissed and guess Pakistan is gonna have a real tough situation.

एक अन्य मित्र मे टिप्पणी की ।

Pakistan could be in deep s***.

ह्यूस्टन के प्रमुख अखबारी वेबसाईटों पर भी लोगों की टिप्पणियों से अनुमान लगा कि वे लोग सोच रहे हैं कि अब भारत इसका बदला पाकिस्तान से जरूर लेगा ।

और इधर मैं हूँ जिसे खुद भरोसा नहीं है कि भारत कुछ करेगा भी कि नहीं और यदि कुछ करेगा तो क्या ?

खैर....

आज दौड के दौरान इत्तेफ़ाक से एक भी महिला हमारे साथ नहीं दौड रही थी और इसका नतीजा हुआ कि बातों का सिलसिला Slippery Slope पर फ़िसलता चला गया, ऐसा नहीं है कि जब महिलायें साथ में होती हैं तो बडी सलीकेदार बाते होती हैं :-) बस समझ लीजिये कि दौडने के दर्द को कम करने के लिये बातों का ही तो सहारा होता है :-) सबने मजेदार चुटकुले/किस्से सुनाये, उम्र में सब मुझसे बडे थे लेकिन लगभग सभी से व्यक्तिगत जान पहचान बन गयी है तो कोई असुविधा नहीं थी । इसी सिलसिले में बात फ़िटनेस, भोजन पर आयी और पैट्रिक ने सटीक टिप्पणी की ।

We should treat our bodies as a temple for us but rather we treat it as amusement park.

मैने चुटकी ली,

And runners treat it as a free pass to amusement park, :-)

अन्यथा कौन बेवकूफ़ रविवार के दिन सुबह पाँच बजे उठकर छ: बजे पार्क में आकर २.५-३ घंटे दौडेगा ।

क्लेटन ने कहा:

At least we will not die of heart attack sitting on a couch.

इस पर स्टीव बोले,

But, we may die of a failed liver due to all that beer we drink after the run.

पैट्रिक:

By the way, Simon is buying beer this Wednesday to celebrate his engagement.

इस पर सब हंसे और एक मत से स्वीकार किया गया कि खराब लीवर से मिली मौत दिल के रूकने वाली मौत से श्रेष्ठ है और सभी बुधवार की दौड के बाद मिलने वाली मुफ़्त बीयर के सपनों में खो गये :-)

3 टिप्‍पणियां:

  1. मजा आया पढकर.. :)

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया मित्र। और आपको मालुम है कि खिचड़ी मेरा प्रिय खाद्य है! :)

    जवाब देंहटाएं
  3. बढ़िया है... और मुझे नहीं लगता कि जितना मुंबई पर हमला अमेरिका में कवर हुआ है. अमेरिकी मीडिया में इतना कुछ और पहले किसी विदेशी घटना को लेकर हुआ होगा?

    जवाब देंहटाएं

आप अपनी टिप्पणी के माध्यम से अपनी राय से मुझे अवगत करा सकते हैं । आप कैसी भी टिप्पणी देने के लिये स्वतन्त्र हैं ।