बुधवार, जून 25, 2008

वडाली बंधुओं की आवाज में सुनिये तेरे इश्क ने नचाया

आज आप सब "वडाली बंधुओं" की आवाज में "तेरे इश्क ने नचाया" सुनिये | पंजाबी संगीत की जब बात होती है तो आजकल केवल कमर मटकाते गीत ही सुनाई देते हैं लेकिन पंजाबी संगीत बहुत समृद्ध है | इसी पंजाबी संगीत में बुल्ले शाह की "हीर" भी है जिसे फ़िर कभी सुनवायेंगे |

फिलहाल आपसे गुजारिश है अपने १० मिनट अलग निकाल कर पूरे मन से इस गीत को सुने और महसूस करें |



Technorati Tags     ,,,

9 टिप्‍पणियां:

  1. शानदार! डूब गया और इसकी शिकायत भी नहीं है। किन शब्दों में आपको शुक्रिया कहें, दोस्त।

    जवाब देंहटाएं
  2. ..हीर सुनने का इन्तजार रहेगा
    यह तो एक यादगार सूफी गीत है जो रूह छु लेता है शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  3. नीरज जी शुक्रिया इसे सुनवाने के लिए।
    और हीर को सुनने के लिए इंतजार रहेगा।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बहुत आभार इसे सुनवाने का. अब हीर सुनने का इन्तजार रहेगा.

    जवाब देंहटाएं
  5. यह क्या जी, हमें ऑडोयो वाली डण्डी दिख रही है पर ५ मिनट हो गये, कुछ सुनाई नहीं दिया क्लिक करने पर। शायद हमारा नेट कनेक्शन धीमा है, या आज लक ही नहीं है!

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्‍छा लगा वडाली बंधुओं को सुनकर

    महफिल जमाये रहिए......

    जवाब देंहटाएं
  7. छोटे मुँह बड़ी बात कहने की मुआफ़ी चाहता हूँ नीरज भाई
    लोक और सूफ़ी संगीत के सामने हमारे नये ज़माने का संगीत
    भीख मांगता नज़र आता है.काश ! वडाली बंधुओं को भी कोई
    अच्छा गॉडफ़ादर मिल जाता ...तो वे भी क्या आबिदा परवीन
    से कम हैं...लेकिन हम अपने गुदड़ी के लालों का मान करना
    शायद करना सीखेंगे ही नहीं.

    बुल्ले शाह की ये अदभुत रचना,गायकी के स्फ़ूर्त तेवर,
    क्लासिकल हरक़ते और ढोलक पर जवाँ होता कहरवा...
    रात बना दी आपने नीरज भाई..आज तबियत कुछ नासाज़ थी
    अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ...मज़ा ये कि मेरे बच्चे भी
    इसका आनंद ले रहे हैं...उनींदे से होकर भी.

    जवाब देंहटाएं
  8. Neerajbhai
    Wonderful.

    -Harshad Jangla
    Atlanta, USA

    जवाब देंहटाएं
  9. zabardast hain neeraj bhai
    jawaab nahi hai iska, in fact wadali bandhu ke aur bhi ghazals ya kawwali sunein wo bhi bahut achi hain

    जवाब देंहटाएं

आप अपनी टिप्पणी के माध्यम से अपनी राय से मुझे अवगत करा सकते हैं । आप कैसी भी टिप्पणी देने के लिये स्वतन्त्र हैं ।