शनिवार, जनवरी 17, 2009

ह्यूस्टन मैराथन: कल देखेंगे किसमें कितना है दम !!!

इन्तजार की घडियाँ खत्म होने वाली हैं । कल सुबह ७ बजे ह्यूस्टन मैराथन है । कल पता चलेगा कि पिछले पाँच महीने की ट्रेनिंग का कितना फ़ायदा हुआ । ये रहा २६.२ मील (४२.२ किमी) की दौड का नक्शा ।


मजे की बात है कि मेरे अनुमान के विपरीत कुछ दोस्त रविवार के दिन सुबह उठकर मुझे प्रोत्साहित करने के लिये आ रहे हैं ।
९ वें मील पर: सुमेध

१२ वें मील पर: माईकल, अर्जुन और रामदास

१३.१ मील (हाफ़ मार्क) पर: अंकुर (मेरा रूममेट) एक बोर्ड के साथ मिलेगा जिस पर लिखा है । Screw You Guys, I am going home. दूसरे बोर्ड पर लिखा है, Don't Run from your worries. Stand upto them. अंकुर के सेंस आफ़ ह्यूमर के हम पहले से मुरीद हैं अब और ज्यादा हो गये।

१५ वें मील पर: मेरी होस्ट फ़ैमिली मार्था अकेक्जेंडर, लेसली और राबर्ट

२० वें मील पर: मोनिका और ग्रेसियला (जिन्होनें ये प्यारा सा बोर्ड तैयार किया है )


२२ वें मील पर: फ़िर से अंकुर और शशांक



कल दौड पूरी होने के बाद पूरे विवरण के साथ रेस रिपोर्ट पेश की जायेगी । तब तक इन्तजार करें ।

9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत शुभकामनाऐं. कल रिपोर्ट का इन्तजार है.

    जवाब देंहटाएं
  2. शुभकामनाएं नीरज भाई

    जवाब देंहटाएं
  3. भाई जीत कर आये चाहे ना आयें.. मगर मैराथन पूरा जरूर करके आयें..
    मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं.. :)

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत शुभकामनाएं. विजयी भव.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  5. आईला .......पर २० वे मील पर आप क्या कर रहे है जी ???

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत शुभकामनाऐं.नीरज जी

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बहुत शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  8. अब तक तो दौड़ हो गई होगी? फिर भी शुभकामनायें !
    रिजल्ट देखने आता हूँ शाम को फिर.

    जवाब देंहटाएं
  9. हमने तो आज यह पोस्ट देखी। रिपोर्ट का अभी भी इन्तजार है।

    जवाब देंहटाएं

आप अपनी टिप्पणी के माध्यम से अपनी राय से मुझे अवगत करा सकते हैं । आप कैसी भी टिप्पणी देने के लिये स्वतन्त्र हैं ।