बुधवार, मई 07, 2008

बिना मेहनत पी.एच.डी. करें, कोई क्लास एक्जाम भी नहीं!!!

आज तो हद ही हो गयी, रोज लगभग ५०-१०० ईमेल आती रहती थीं तरह तरह के आफ़रों के साथ, ऐसे आफ़र जो सडक पर चादर बिछाकर रंग बिरंगी शीशी में जादुई दवाई बेचने वालों को भी मात कर दें । लेकिन हमने कुछ नहीं कहा । आज तो सब्र का इम्तिहान हो गया । लीजिये पढिये इसको...

Sub: No Exam or Class required

Obtain a prosperous future, money-earning power and the prestige that comes with having the career position you've always dreamed of. Diplomas from prestigious non-accredited universities based on your present knowledge and life experience.

No required tests, classes, books or examinations.

Bachelors', Masters', MBA's, Doctorate & Ph.D. degrees available in your field.

Confidentiality Assured..

Call Now To Receive Your Diploma Within 2 Weeks

1-512-853-9382


हिन्दी अनुवाद:

विषय: किसी क्लास और एक्जाम की जरूरत नहीं

एक्दम जोरदार और झक्कास भविष्य बनायें । पैसा कमायें और साथ इज्जत भी । अपने बचपन के सपने को पूरा करें, हजारों कालेज, यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा प्राप्त करें । एक डिग्री के साथ दूसरी एकदम मुफ़्त (चलो ये मैने जोड दिया है :-) )।
कोई एडमीशन नहीं, कोई क्लास नहीं, कोई किताब नहीं और न ही कोई परीक्षा
आपकी पहचान भी गुप्त रखी जायेगी, जिससे आप डिप्लोमा से अपनी दुकान खोल सकें ।

तुरन्त काल करें और अपना डिप्लोमा २ हफ़्ते में प्राप्त करें ।
फ़ोन नंबर: १-५१२-८५३-९३८२

दो हफ़्ते में अपना पी.एच.डी. डिप्लोमा मंगाये, वो भी बिना क्लास और एक्जाम के । दुआ करते हैं कि पिताजी को ये खबर न हो जाये, वरना उनका शक कि बेटा एकदम नाकारा है विश्वास में बदल जायेगा ।

गया आज का दिन तो पानी में, इस मेल को भी सुबह सुबह ही आना था :-)
बू हू हू.....

कोई दर्द को और न बढा दे, इसीलिये अपनी टिप्पणियों में इन बातों का ख्याल रखें :-)

6 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खुब, मे भी ले लेता, लेकिन बिना ग्यान के इस डिग्री का कया करुगां ?

    जवाब देंहटाएं
  2. सोच रहा हूँ दो हफ्ते में कर ही डालूँ पी.एच.डी.-ऐसे मौके बार बार तो आते नहीं है. :)

    जवाब देंहटाएं
  3. अब यह पता चल रहा है जब पढ़ाई में इतना घिस चुके।
    यह सनद राइस विश्वविद्यालय से मिलेगी या सीवेज विश्वविद्यालय से?! :D

    जवाब देंहटाएं
  4. अरे बढ़िया है... हम भी डिग्री ले ही लेते हैं

    जवाब देंहटाएं
  5. ऐसा एक ऑफ़र कभी हमारे पास भी आया था...20000 रुपये में पी.एच.डी. की डिग्री लेने का!इतना भी शौक नहीं था नाम के आगे डॉक्टर लगाने का ...सो मना कर दिया!कभी मन हुआ तो पढाई करके ही ले लेंगे!

    जवाब देंहटाएं
  6. अब हमे तो कोई देता ही नही भाई......

    जवाब देंहटाएं

आप अपनी टिप्पणी के माध्यम से अपनी राय से मुझे अवगत करा सकते हैं । आप कैसी भी टिप्पणी देने के लिये स्वतन्त्र हैं ।