रविवार, फ़रवरी 07, 2010

बफैलो वालो (Buffalo Wallow) ६ किमी क्रास कंट्री दौड़ ....

आज सुबह एक ६ किमी की क्रास कंट्री दौड़ में भाग लिया गया |  इस दौड़ की ख़ास बात थी कि बजाय सड़क पर दौड़ने के, दौड़ घास और मिट्टी और कीचड (हमारे यहाँ पिछले २ दिनों में खूब बरसात हुयी) से भरी पगडंडियों पर दौड़ी गयी | दौड़ में २ किमी के एक लूप को तीन बार दौड़ना था और हर लूप में २ विकट चढ़ाई थी, मतलब पूरे ६ किमी में ६ चढ़ाइयाँ|

इस ६ किमी की दौड़ को हमने २५ मिनट और १० सेकेंड्स में पूरा किया| हमारे मित्र साइमन ने हमें चुनौती दी थी जिसे स्वीकारते हुए हमने उन्हें इस दौड़ में १५ सेकेंड्स से परास्त किया, उनका समाया २५ मिनट २५ सेकेंड्स रहा | अब साइमन से जब बुधवार को मिलेंगे तो उनकी खूब टांग खींची जायेगी और शायद वो अभी से अगली दौड़ में हमारी वाट लगाने की तैयारी शुरू कर चुके होंगे, ;-)


(With my team members before the race)


(At starting line)




(Looking up ahead for that upcoming hill)







(A nice flat stretch in the race)


(The mean hill and jumping across the nasty mud pit)




(The whole race was run on muddy trail)



(The final sprint. Poor Simon couldn't close the gap and I kept increasing the lead and beat him by 15 seconds in the end)



1 टिप्पणी:

  1. कल हम दो किलोमीटर कच्ची सड़क पर पैदल चले।
    पैर दर्द कर रहे हैं! :-)

    जवाब देंहटाएं

आप अपनी टिप्पणी के माध्यम से अपनी राय से मुझे अवगत करा सकते हैं । आप कैसी भी टिप्पणी देने के लिये स्वतन्त्र हैं ।