सोमवार, मार्च 09, 2009

इलाहाबादी ध्यान दें: ज्ञानजी इस बार कोरे न बच् पायें :-)


समय की कमी के चलते नैनो पोस्ट और १ खबर:

इलाहाबाद में रहने वाले भाईयों/बहनों और सज्जनों (दुर्जनों से क्या अनुरोध करना :-) ) से अनुरोध है कि इस बार होली के अवसर पर अपने ज्ञानदत्त पाण्डेयजी कोरे कोरे न बच पायें जैसे वो पिछली होली पर कोरे कोरे बच गये थे :-)

जो भी हमारे दौडने सम्बन्धी खबरो को पढते हैं, उनकी दुआओं के चलते हमने भी एक ईनाम जीत लिया। कुछ हफ़्ते पहले हमने Run Wild Half Marathon में भाग लिया और इस दौड (१३.१ मील अथवा २१.१ किमी) को हमने १ घंटा ३४ मिनट और ४१ सेकेंडस में पूरा किया। हालांकि सभी प्रतिभागियों में हमारा स्थान १५/३०० रहा (टाप ५%) लेकिन अपने उम्र समूह (Age Group 25-29) में हमने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी को लगभग १० मिनट से परास्त करके स्वर्णपदक (नहीं, असल में एक बीयर का गिलास जिस पर Age Group Winner खुदा हुआ है) प्राप्त किया, :-) जिन्हे हमारी बात पर भरोसा नहीं, वो इस वेबसाईट पर जाकर सनद देख लें, "Neeraj Rohilla" सर्च करने से हमारा नाम दिख जायेगा :-)

7 टिप्‍पणियां:

  1. अन्तर्ध्वनि के आगाह का शुक्रिया! अब हम होते हैं आंतर्ध्यान! :)

    जवाब देंहटाएं
  2. और स्वर्ण बीयर ग्लास पाने करने पर बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  3. होली की ढेरों रंग बिरंगी शुभकामनाएं.
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  4. बीयर ग्लास जीतने पर बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. ग्लास पाने पर बधाई!

    होली पर शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं

आप अपनी टिप्पणी के माध्यम से अपनी राय से मुझे अवगत करा सकते हैं । आप कैसी भी टिप्पणी देने के लिये स्वतन्त्र हैं ।