मंगलवार, मार्च 24, 2009

एडल्ट ह्यूमर और हिन्दी ब्लाग जगत !!!

हम माने या न माने लेकिन एडल्ट ह्यूमर समाज में हमेशा रहा है और रहेगा।  मेरी राय में एडल्ट ह्यूमर में सर्वश्रेष्ठ वो होता है जो Tangential होता है। उसका शीर्षक अथवा कन्टेंट खुद कुछ बहुत ही मासूम सा कहता है लेकिन आपके दिमाग पर उसका अपेक्षित असर होता है।  लेकिन हिन्दी ब्लाग जगत पर कुछ भी लिखते समय बडा डर सा लगता है, क्योंकि यहां आत्म शुद्धता बहुत है। ये ही बात कभी कभी थोडा बोझिल भी करती है।  बोझिल इसलिये करती है क्योंकि जिस वातावरण (स्कूल) में हम रहते हैं वहां इस प्रकार कि बाते हम रोज ही करते हैं इसलिये इससे इंकार करना कथनी और करनी का फ़र्क होगा।

एक उदाहरण देता हूं, मेरी एक जानने वाली कन्या ने एक दौडने वाली GPS घडी खरीदी।  लेकिन चूंकि वो Apple के Mac कम्प्यूटर का प्रयोग करती थी, घडी और कम्प्यूटर की किसी वजह से आपस में नहीं बनती थी और वो बार बार डिस्कनेक्ट हो जाती थी।  उसका मानना था कि दौडते समय भी जब कभी घडी गडबडी करती है ये उसके कम्प्यूटर के कारण है।

घडी के निर्माताओं ने जब Mac कम्प्यूटर के लिये अलग से Software निकाला तो वो कन्या बहुत खुश हो गयी। उसने खुशी खुशी अपने भाई को ईमेल किया जिसका जवाब उसके भाई ने कुछ इस प्रकार दिया।  जवाब मजेदार था इसलिये उसने अपने दोस्तों को बताया और मैं उससे पूछकर यहाँ पोस्ट कर रहा हूं।

उसके भाई ने घडी के बारे में जो लिखा उसका विवरण ये है (फ़िल लडकी का अपनी घडी को दिया हुआ नाम है और ध्यान रखिये कि कन्या क्रास कन्ट्री यानि झील, झरने, पहाड के आस पास दौडती है)।

Too bad, like most of the men in your life, this is going to be full of promise and intrigue. He will lure your heart and tempt your mind with bits of information. He will wonder hills, explore valleys, cross chasms, streams and maybe even a river or mountain top. You will do all of these things believing that Phil is right there with you, savoring every moment just waiting for the opportunity to share his take on your adventures together only to find out that, like before, nothing has changed and he lost interest a mile and a half into your journey.

जब मैने इसको पहली बार पढा तो हंसते हंसते लोटपोट हो गया और उसके भाई के सेंस आफ़ ह्यूमर का कायल हो गया।  ऐसा ही कुछ हिन्दी ब्लाग पर भी हो तो हंगामा तो नहीं मचेगा, :-)

एक और उदाहरण है, एक दौडने वाली वेबसाईट पर आपके धावक होने की कई परिभाषायें थीं।  बढिया लगा इसीलिये हिन्दी अनुवाद करने लगा कि इसे अपने ब्लाग पर छापूंगा।  यहां तक पंहुचा कि अटक गया कि इसका अनुवाद कैसे होगा और इसे ब्लाग पर पोस्ट करूं कि न करूं।

    You say things like "long and hard" to your female friends and it is not a sexual innuendo.

क्या यही कल्चरल डिफ़्रेन्स है? फ़िलहाल तो आप बाकी परिभाषाओं का हिन्दी अनुवाद पढ लें।

१) आप "आसान" और १० मील एक ही वाक्य में प्रयोग कर सकते हैं,

२) एक दिन में आपके जूते आपकी कार से ज्यादा दूरी तय करते हैं,

३) आप गोल्फ़ कोर्स जाते हैं जिससे वहां दौड सकें,

४) आप दौडते हैं लेकिन पता नहीं क्यों,

५)  एक से अधिक बार आपने पेडों के पीछे जाकर अपने को हल्का किया है और आप भीड में भी कपडे बदलने में शर्म महसूस नहीं करते। कभी कभी तौलिया न हो तब भी नहीं, :-)

६) आप एक मैदान देखकर उसकी परिधि ठीक ठीक बता सकते हैं,

७) आप मानते हैं कि रात की पार्टी का हैंगओवर दूर करने के लिये १५ मील की दौड सबसे बढिया उपाय है,

८)  आप जमकर जंक फ़ूड खाते हैं, उल्टा सीधा, कैसा भी कभी भी लेकिन फ़िर भी आपका वजन केवल ५५ किलो है,

९)  पसीने से तरबतर लडकी को गले लगाने में आप जरा भी संकोच नहीं करते,

१०) आपके फ़्रिज में दो पेय पदार्थ हमेशा होते हैं, बीयर और गेटोरेड (स्पोर्ट्स ड्रिंक),

११) आप बहुत सा समय दौडने और ट्रेनिंग की बातों पर बेकार करते हैं,

१२) आपके पास हर सम्भव प्रकार के जूते हैं, नये, एक्दम नये, पुराने, घिसे हुये, बिल्कुल घिसे हुये, फ़टे हुये,
आपके पास एक जैसे दिखने वाले कम से कम ४ जोडी जूते हैं,

सोमवार, मार्च 09, 2009

इलाहाबादी ध्यान दें: ज्ञानजी इस बार कोरे न बच् पायें :-)


समय की कमी के चलते नैनो पोस्ट और १ खबर:

इलाहाबाद में रहने वाले भाईयों/बहनों और सज्जनों (दुर्जनों से क्या अनुरोध करना :-) ) से अनुरोध है कि इस बार होली के अवसर पर अपने ज्ञानदत्त पाण्डेयजी कोरे कोरे न बच पायें जैसे वो पिछली होली पर कोरे कोरे बच गये थे :-)

जो भी हमारे दौडने सम्बन्धी खबरो को पढते हैं, उनकी दुआओं के चलते हमने भी एक ईनाम जीत लिया। कुछ हफ़्ते पहले हमने Run Wild Half Marathon में भाग लिया और इस दौड (१३.१ मील अथवा २१.१ किमी) को हमने १ घंटा ३४ मिनट और ४१ सेकेंडस में पूरा किया। हालांकि सभी प्रतिभागियों में हमारा स्थान १५/३०० रहा (टाप ५%) लेकिन अपने उम्र समूह (Age Group 25-29) में हमने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी को लगभग १० मिनट से परास्त करके स्वर्णपदक (नहीं, असल में एक बीयर का गिलास जिस पर Age Group Winner खुदा हुआ है) प्राप्त किया, :-) जिन्हे हमारी बात पर भरोसा नहीं, वो इस वेबसाईट पर जाकर सनद देख लें, "Neeraj Rohilla" सर्च करने से हमारा नाम दिख जायेगा :-)